गुटखा थूकने चलती कार का दरवाजा खोला, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कार चालक की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई है। दरअसल, चालक ने गुटखा थूकने के लिए तेज रफ्तार कार का दरवाजा खोला, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में पीछे बैठा युवक बाहर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बिलासपुर में हाईकोर्ट के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरभाठा निवासी जैकी गेही (31) की कपड़े की दुकान है। रविवार रात वह पार्टी करने बार में आया था। करीब 1.30 बजे उसने अपने दोस्त चकरभाठा निवासी आकाश चंदानी को फोन कर उसे लेने बुलाया। आकाश घर के पास खड़े अपने दोस्त पंकज के साथ इनोवा कार में जैकी को लेने पहुंचा। आकाश गाड़ी चला रहा था, पंकज उसके बगल में बैठा था और जैकी पीछे बैठा था।
तीन बार पलटी गाड़ी
एनएच पर हाईकोर्ट से पहले गुरुनानक ढाबा के पास आकाश ने गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलट गई। ड्राइवर साइड का दरवाजा पहले से खुला था, पलटते समय पीछे का दरवाजा भी अचानक खुल गया और आगे से आकाश और पीछे से जैकी बाहर गिर गए। जैकी की मौके पर ही मौत हो गई और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि तीनों युवकों के कार से बाहर गिरने के बाद भी इनोवा की रफ्तार नहीं रुकी। बेकाबू कार आगे जाकर छोटा हाथी वाहन से टकराई, फिर 4-5 बार पलटने के बाद ढाबे के बाहर खड़ी नई अर्टिगा कार से जा टकराई। अर्टिगा में बैठा चालक भी घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल आकाश को अपोलो में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq