बाइक चलाते समय युवक को आया अटैक, मौके पर मौत, Live वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक अजीब तरह की घटना सामने आई है। दरअसल, दोपहर को चलती बाइक पर युवक अचानक गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हादसा नहीं, बल्कि हार्ट अटैक बताया है। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी सिरिल तिर्की (35) बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसने अपनी बाइक की रफ्तार धीरे-धीरे कम की। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराया और वह वहीं बाइक समेत गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
इस हादसे का फुटेज आसपास की दुकानों में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने घटनास्थल के पास बाइक थोड़ी धीमी की, इसके बाद कार के पास एक गाय से टकराकर बाइक समेत सडक़ पर गिरा और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि काफी देर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन वह भी मौके पर नहीं पहुंची। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में रखकर हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक और कार का नंबर नोट किया और थोड़ी देर बाद लौट गई।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
माजदा वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, घटना का LIVE वीडियो सामने आया