महिला से बात करने पर दो युवकों के बीच विवाद, एक की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महिला से बात करने पर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया किए एक युवक ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला जशपुर नगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण भगत(39) अपने घर में अकेले रहता था। वह 2 जनवरी को 10 बजे गांव में एक किराना दुकान में सामान लेने गया था। उस दौरान वह दुकान में सामान लेने आई अन्य महिला के साथ बात कर रहा था। उन्हें देखकर गांव के ही सुखनाथ भगत बोला कि तुम्हारी पत्नी मर गई है, जो तुम दूसरे की पत्नी के साथ घूम रहे हो। इसी बात पर लक्ष्मी नारायण भगत व सुखनाथ भगत का जमकर झगड़ा विवाद हुआ। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुखनाथ भगत ने लक्ष्मी नारायण भगत का गला को दबाकर जमीन में उठाकर पटक दिया।
इलाज के दौरान लक्ष्मी नारायण की मौत
लक्ष्मीनारायण के पैर से पेट और अन्य जगह वार किया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी नारायण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात्रि करीब 09ः40 बजे लक्ष्मी नारायण भगत की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया। मामले में सिटी कोतवाली थाने में धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने सुखनाथ के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी सुखनाथ भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी सुखनाथ भगत(40) निवासी डोड़काचौरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e