बारात में नाचने के दौरान युवक की हत्या, 2 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलुस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बारात में नाचने के दौरान विवाद होने पर एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला। मामला जांजगीर चांपा का है।

जानकारी के अनुसार चांपा के पास मोहन केंवट की शादी के दौरान नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामधन पटेल व साहिल पटेल को लात-घूसे के बाद चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल रामधान को रायपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मामले में पुलिस ने श्रवण यादव, दिगम्बर बरेठ, मनोज मांझी, सागर यादव, चंद्रकांत पटेल और चंद्रप्रकाश यादव समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आदतन अपराधी भी हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण में शामिल 2 नाबालिग को किशोर न्यायालय पेश के बाद बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है

कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपी कहते रहे कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

पुल के नीचे मिली युवक की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button