चोर कहने पर युवक की हत्या, सिर पर डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला, गिरफ्तार होने के बाद पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर में सो रहे युवक की डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि मृतक व उसका परिवार आरोपी को चोर कहकर पुकारा करते थे। जिससे वह परेशान था। वारदात के बाद आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी पुलिस हिरासत से भी फरार हो गया। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।
आधी रात कमरे में पहुंचकर आरोपी
जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा (25 वर्ष) बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। माता-पिता व बहन भी अपने-अपने कमरे में थे। रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय खैरवार (22 वर्ष) कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आया। फिर ओमप्रकाश के कमरे में पहुंचा और उसके सिर पर कई बार कुल्हाड़ी के बट से हमला कर दिया। ओमप्रकाश की चीख सुनकर उसकी बहन और बुजुर्ग माता-पिता नींद से उठ गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया, वह धक्का देकर भाग निकला।
अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत
परिजनों द्वारा खून से लथपथ ओमप्रकाश को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे अंबिकापुर ला रहे थे कि इस बीच रास्ते में ही ओमप्रकाश की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट परिजनों ने वाड्रफनगर चौकी में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी केस दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। इसी बीच पता चला कि वह जंगल में छिपा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी संजय खैरबार ने बताया कि एक साल पहले मृतक के घरवालों ने उसके खिलाफ चोरी की झूठी शिकायत की थी। इसी बीच मृतक ओमप्रकाश व उसके घरवाले उसे चोर कहकर पुकारा करते थे। इससे वह उससे रंजिश रखता था। इसलिए उसने गुस्से में आकर ओमप्रकाश की हत्या कर दी।
पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर वाड्रफनगर पुलिस चौकी अभिरक्षा में रखा हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच वह शौच के लिए निकला और चकमा देकर फरार हो गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। आरोपी के नहीं मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक की पीट-पीटकर हत्या, बाप-बेटी ने मिलकर जंगल में फेंक दिया शव, एक सप्ताह बाद मिली लाश