राजिम ब्रेकिंग: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : राजिम क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पिकनिक मनाने आए एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया है। घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र की है।

नहाने के दौरान हादसा

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर भनपुरी इलाके से करीब 10 युवक-युवतियों का एक ग्रुप आज सुबह पिकनिक मनाने गरियाबंद पहुंचा था। सबसे पहले यह ग्रुप गजपल्ला जलप्रपात पहुंचा, लेकिन पानी कम होने के कारण सभी वहां से पांडुका पोंड़ स्थित कुकदा डैम चले गए। सभी कुकदा डैम में मस्ती कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवक नहाने के लिए डैम में उतर गए। तभी एक युवक गहरे पानी में पहुंच गया और वह डूबने लगा। युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

उसके दोस्त चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पांडुका पुलिस, नगर सैनिक और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान आर्यन सिन्हा के रूप में हुई है। वह रायपुर भनपुरी इलाके का रहने वाला था। घटना के बाद सभी दोस्त सदमे में हैं।

पांडुका थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर सैनिक और बाढ़ बचाव दल को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सेन प्रभारी यशवंत साहू, कुलेश्वर साहू, यशवंत ठाकुर, गोपेंद्र नेताम, दर्शन ठाकुर, सोहन कंवर, इंदल चुरपाल, नारायण ध्रुव, दिलीप ध्रुव की टीम ने तत्काल गहरे पानी में जाकर इस रेस्क्यू को अंजाम दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: महानदी में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत

Related Articles

Back to top button