शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या, पति समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक गांव में आई बारात का फायदा उठाकर महिला के घर पहुंच गया। इस दौरान महिला के पति और अन्य परिजनों ने उसे देख लिया। जिसके बाद युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी निवासी सोनू यादव (29 वर्ष) मंगलवार 6 मई की शाम अपने दोस्त महेश यादव और विजय यादव के साथ बाइक से उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा में शादी समारोह में शामिल होने गया था। तीनों युवक रात करीब 10 बजे घर आने के लिए निकले। सोनू यादव अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर रकेली पहुंच गया। सोनू यादव अपनी प्रेमिका आशा यादव के घर में था। उसी समय आशा यादव का पति मिथलेश यादव अपने पिता और अन्य दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया।
डंडे और कुल्हाड़ी से हमला
महिला के पति व अन्य लोगों ने सोनू यादव पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। युवक के साथ आए दो साथी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में मिथलेश यादव, उसके पिता सुदामा यादव व चार अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पति समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मिथलेश यादव (35), सुदामा यादव (62), लालमन यादव (60), राजकुमार यादव (40), आशीष यादव (23), विशाल यादव (19) सभी निवासी रकेली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सभी के खिलाफ धारा 103, 115, 190, 191(3) भादंसं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm