पुल के नीचे में युवक की सड़ी गली लाश, कंकाल में हो चुकी थी तब्दील, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पुल के नीचे सड़ी गली हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दुर्गंध आने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। लाश सड़ जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में ग्राम मुरलीडीह पर बने ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़ी गली हालत में शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना अकलतरा पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। लाश पुल के नीचे सकरे हिस्से में था। पुलिस लाश को बाहर निकलवाया। लाश पूरी तरह सड़ कर कंकाल मे बदल चुका था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या का लाश पुल के नीचे फेंक दिया होगा।

जेब से मिला 100 रुपए का नोट और चिल्लम

पुलिस ने बताया कि मृतक ने सफेद रंग की टी शर्ट और जींस पेंट पहना हुआ है। जेब की तलाशी लेने पर 100 रुपए और एक चिल्लम मिला है। मृतक नशेड़ी होने की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा, फिलहाल हत्या की एंगल से मामले की जांच की जा रही है। वहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट की खंगाला जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर में झाड़ियों के पास मिली अज्ञात युवक की लाश, दाएं हाथ में गोदना से लिखा ‘‘मां’’, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button