हनुमानजी की ऐसी भक्ती , 5000 फोटो इकठ्ठा कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अखिलेश शर्मा ने प्रकाशित कराई - मेरे हनुमान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- आपने कलेक्शन तो कई देखे होंगे लेकिन आज एक ऐसे भक्त की कहानी जिन्होंने पवन पुत्र हनुमानजी के 5 हजार फोटो कलेक्ट किए और उसे एक पुस्तक की शक्ल दे दी। उनकी यह उपलब्धि गोल्डन बुक्स ऑफ वल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गई है। रिकॉर्ड होल्डर अखिलेश शर्मा ने बताया, मेरे हनुमान किताब मेरी 10 वर्षों की मेहनत का नतीजा है। पहली तस्वीर सिंदुर भरते हनुमानजी की है। 256 कलर पेज की इस पुस्तक का हर पन्ना नयापन लिए हुए है।
लोग गुडमॉर्निंग की बजाय फोटो भेजने लगे
अखिलेश ने बताया, जब लोगों को पता चला कि मैं प्रभुजी की तस्वीरें संग्रह करने लगा हूं तो वे मुझे सुबह गुड मॉर्निंग के बदले हनुमानजी के चित्र भेजने लगे। यह मेरे कलेक्शन में बहुत काम आया।
देश-विदेश के कलेक्शन
कलेक्शन में देशभर के अलावा थाइलैंड, मलेरिया, बाली व कई देशों से हनुमानजी की अद्वितीय फोटोग्राफ शामिल हैं। इतना ही नहीं, हनुमानजी की लाखों की पेंटिंग की फोटो भी इस पुस्तक में संग्रहित है। कई ऐसे स्कैच है जो बहुत ही मनभावन है। कई फोटो बरसों पुरानी है जो अब शायद ही देखने को मिलती है। देश-विदेश में स्थापित मूर्तियों को भी इसमें समाहित किया गया है। बाल्य अवस्था से वृद्धा अवस्था तक की फोटो को संकलित किया गया है।
बजरंग बलि की पूजा इसलिए करें
मैं सभी से यह कहूंगा कि बजरंग बलि की पूजा इसलिए भी करनी चाहिए कि सभी देवी-देवता के वाहन हैं, लेकिन इनका कोई वाहन नहीं है। कोई इनको मन,कर्म और वचन से याद करता है वे तत्काल आते हैं।
तीन से चार मिनट में पढ़ लेते हैं हनुमान चालीसा
मैं 35 साल से सुंदरकांड पढ़ रहा हूं। कोई मुझसे मिलने आता है तो उन्हें भी सुंदर कांड और राम दरबार देता हूं। हनुमान चालीसा पूरा रटा हुआ है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा तीन मिनट लगते हैं।