सड़क हादसे में युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान राहुल वर्मा के रूप में हुई है। वह ग्राम देवारभाट का रहने वाला था। हादसा बालोद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 8.30 बजे के आसपास धमतरी और बालोद मार्ग में एक युवक अचेत हालत में पड़ा था। युवक को सरकारी वाहन में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बालोद पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हुई है। स्पष्ट कुछ नजर नहीं आ रहा, लेकिन ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ है।
मृतक युवक की पहचान ग्राम देवारभाट निवासी राहुल वर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, जानिए पूरा मामला