लिफ्ट लेना युवक को पड़ा महंगा, सड़क हादसे में युवक की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- गुरूवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। इस हादसे में ट्रेलर में सवार एक युवक की मौत हो गई है। मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बोजिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और पलट गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर वाहन दो हिस्सों में बंट गया। इस भीषण हादसे में वाहन सवार आशीष खलखो की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि मृतक कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का रहने वाला था और घरघोड़ा से ट्रेलर वाहन में लिफ्ट लेकर आ रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

मिक्सर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार, एक की मौत, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button