सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे बाइक सवार जा घुसा, युवक की मौके पर ही मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कोंडागांव जिले के एनएच-30 पर बनियागांव के पास हुई।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे NH-30 पर ग्राम बनियागांव के पास बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रवण कुमार प्रजापति (30) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और वर्तमान में जगदलपुर में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि श्रवण गुरुवार को ट्रेन से राजस्थान से रायपुर पहुंचा था। वह ट्रेन से अपनी बाइक भी साथ लाया था और उसी बाइक से रायपुर से जगदलपुर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा