राजिम माघी पुन्नी मेला मे श्रद्धांलुओं ने उठाया आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों का लाभ
शिविर मे कुल 3551 लोगो को और होम्योपैथी चिकित्सा से 1608 लोगो को लाभ पहुंचाया गया
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम:-विगत वर्षो की इस वर्ष भी जिला प्रशासन के निर्देशअनुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ निकिता ध्रुव के मार्गदर्शन मे आयुष विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया. इस वर्ष भगवान राजीव लोचन मंदिर परिसर स्थल पर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर तथा प्रदर्शनी स्थल पर भारतीय चिकित्सा पद्धति के आयुर्वेद विधा तथा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्रद्धालू जन पहले दिवस से ही बढ़ चढ़ के अपने स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करा रहे थे I
इस वर्ष कोरोना कॉल के बाद राजिम मेला मे श्रद्धांलुओं की संख्या लगभग दोगुनी तिगुनी बड़ोत्तरी हुई जिसके लिए आयुष विभाग ने पहले से ही तैयारी कर लोगो को भरसक लाभ पहुंचाने का कार्य किया. शिविरों मे वातरोग, कास, श्वांस, एनीमिया, ज्वर, सन्धिवात, आमवात, एलर्जी, चर्मरोग, के रोगीयों के लिए विशेष रूप से उपचार राजिम मेला मे किया गयाI
आम जानो मे स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए विभाग द्वारा हमारे रसोई घर मे उयलब्ध मसालो का औषधिगुण व उपयोग विधि को पम्पलेट के माध्यम से बताया गया साथ ही गैर संचारी रोग जैसे हाई ब्लड प्रेशर, सुगर, कैंसर के शुरुआती लक्षण बचाव व आयुर्वेदिक उपचार को पम्पलेट वितरण कर बताया गया. आयुर्वेद मे वर्णित दिनचर्या, ऋतूचर्या व योग के महत्वओं को भी पम्पलेट वितरित कर समझाने का प्रयास जनमानस मे किया गया. विभागीय प्रदर्शनी मे विभिन्न विभागीय गतिविधिया विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय शिविर, सियान जतन शिविर,हाटबाजार शिविर का प्रचार प्रसार पोस्टर के माध्यम से किया गया साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा विधियों मे जालौकावचरण, अनुवासन वस्ती, अग्निकर्म, रक्तमोक्छन, कपपिग थेरेपी आदि को भी पोस्टेरो मे समझाया गया. शिविर प्रभारी डॉ ऐश्वर्य साहू ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष राजिम मेला मे सभी वर्षो से अधिक श्रद्धांलुओं, साधु संतो व अधिकारी कर्मचारियों, पोलिस प्रशासन के लोगो ने आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाया डॉ साहू ने बताया की मेला मे उड़ने वाले धुल से होने वाले एलर्जीक कफ से राहत दिलाने विशेष दवाओं का प्रबंध विभाग द्वारा किया गया था जिसका लाभ आम जनता के साथ साथ मेला मे ड्यूटी करने आये अधिकारी कर्मचारीयों व पोलिस के जवानो ने उठाया. इस वर्ष आयुर्वेद शिविर मे कुल 3551 लोगो को और होम्योपैथी चिकित्सा से 1608 लोगो को लाभ पहुंचाया गया. शिविर प्रभारी डॉ ऐश्वर्य साहू ने राजिम मेला शिविर के सफलता का श्रेय कलेक्टर प्रभात मलिक सर व विभाग प्रमुख डॉ निकिता ध्रुव वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विनोद ठाकुर को दिया जिनके कुशल मार्गदर्शन मे यह शिविर कुशलता पूर्वक संचालित हुआ साथ ही विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनायें ज्ञापित किया I