प्यार का नाटक, फिर हैवानियत, नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को रतनपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़िता की मां ने 4 जनवरी 2026 को रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में आशंका जताई गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है।
मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण रतनपुर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और विशेष टीम गठित कर सघन तलाशी अभियान शुरू कराया। मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी अजय सिंह (25 वर्ष), निवासी बछालीखुर्द, पीड़िता को अपने साथ छिपाकर रखे हुए है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर घेराबंदी की और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया गया। पूछताछ और बयान के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का लालच देकर घर से भगा लिया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं जोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: चार सालों तक किया शोषण, आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया











