अभनपुर ब्रेकिंग: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक घंटे तक न पुलिस पहुंची न एंबुलेंस, सड़क पर तड़पते रहा युवक, लोगों में दिखा आक्रोश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर-रायपुर मार्ग में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद युवक घंटेभर तक सड़क पर तड़पते रहा। एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर-रायपुर मार्ग में ग्राम केंद्री के पास एक ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक आ गया। बताया जा रहा कि ट्रक ढाबे से निकल रही थी। इस दौरान बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गया। इस हादसा इतना भयंकर था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर एवं चेहरे में चोट लगी है। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना के बाद भी करीब 1 घंटे तक ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही पुलिस। इस दौरान 3 एंबुलेंस रास्ते से गुजरा, लेकिन घायल युवक को अस्पताल ले जाने में असमर्थता जाता दी। जिसे लेकर मौके पर मौजूद लोगों में जमकर नाराजगी देखी गई।
एक घंटे बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलेंस पहुंची और घायल युवक को अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
टैंकर के चपेट में आने से आरक्षक की मौत, सर धड़ से हुआ अलग, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान