पत्नी की हत्या कर बच्चे को लेकर भागा आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। मामला सक्ति थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सक्ती पुलिस को 9 अक्टूबर को सूचना मिली की वार्ड क्र. 18 कुरेशी चाल के किराए के मकान में एक महिला की लाश है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो महिला की पहचान सुषमा चौधरी पति अमित चौधरी के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि मृतका अपने 3 साल के पुत्र व पति अमित चौधरी के साथ किराए के मकान में रहती थी। अमित बाहर नौकरी करता था और बीच-बीच में घर आता-जाता था।
Read More News : पति ने पत्नी को महानदी पुल से फेंका, ऐसे बची जान, आरोपी पति गिरफ्तार
पलंग से नीचे जमीन पर पड़ा था शव
बताया जा रहा है कि मृतका का शव पलंग से नीचे जमीन पर पड़ा था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। घटना के दिन मृतका का पति अमित सुबह घर आया था और कुछ समय बाद अपने बच्चे को और कुछ सामान को लेकर बाइक से चला गया। उसका मोबाइल भी बंद था। पुलिस ने अमित की तस्वीर लेकर पुलिस टीम को रायगढ़ व ओडिशा भेजा था। पुलिस की टीम ने महिला के पति को रायगढ़ में ढूंढ लिया, जहां वह बच्चे को कहीं छोड़कर फरार होने की तैयारी कर रहा था।
Read More News : दो युवतियों के बीच ढिशूम ढिशूम: बीच सड़क में जमकर हंगामा, वीडियो
पति से ही कराया अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि युवक अमित ओडिशा का रहने वाला था। उसका यहां कोई और नहीं था। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला के अंतिम संस्कार का हक भी उसके पति को दिया। पुलिस ने ही मानवीय दृष्टिकोण से उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर जेल भेजने से पहले उसके पति अमित से उसका अंतिम संस्कार भी कराया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नवविवाहिता के मौत पर मायके पक्ष में लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात… जानिए पूरा मामला