गणेश विसर्जन पर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: 2 हजार हथियार, 20 किलो चूड़े जब्त, 100 से ज्यादा बदमाशों को भेजा जेल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गणेश विसर्जन और झांकी के दौरान चाकूबाजी करने वालों के खिलाफ रायपुर रेंज के पांच जिलों में विशेष अभियान चलाया गया है। रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में सर्चिंग के दौरान 2 हजार से ज्यादा चाकू और धारदार हथियार बरामद किए गए। रायपुर रेंज के पांचों जिलों में सर्चिंग की गई और ऑनलाइन ऑर्डर किए गए चाकू जब्त किए गए। पिछले 10 दिनों में पांचों जिलों से 2 हजार चाकू जब्त किए गए।
100 से ज्यादा बदमाशों को भेजा जेल
मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन झांकी के दौरान झांकी में हुड़दंग मचाने वाले 100 से ज्यादा उपद्रवियों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। इसके अलावा झांकी और आसपास के इलाकों में अवैध चाकू, कैंची और अन्य हथियार लेकर घूमने और आम लोगों को आतंकित करने वाले 10 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मौदहापारा थाने में चोरी के आरोप में चाकू और कैंची जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
20 किलो चूड़े जब्त
झांकी के दौरान भीड़ में कुछ उपद्रवी और शरारती तत्व आम लोगों के सिर पर हाथ में पहले चूड़े से वार कर उन्हें घायल कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिन लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, उनके चूड़े जब्त कर लीं, जो नुकीली और धारदार थे। पुलिस ने हजारों लोगों के हाथों से लगभग 20 किलो चूड़े जब्त की गई हैं। जो लोग धार्मिक आस्था के कारण चूड़ियां पहने हुए थे, उनकी समझाइश की गई।
इसी तरह संदिग्ध वस्तुओं के साथ पकड़े गए 10 से अधिक नाबालिगों को पकड़कर उनके परिजनों को थाने बुलाया गया और उन्हें सख्त चेतावनी देकर नाबालिगों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आरोपियों, बदमाशों और संदिग्धों के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t