सुशासन तिहार में लापरवाही पर कार्रवाई : दो सचिव निलंबित, तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। आज से सुशासन तिहार का तीसरा चरण भी चालू हो गया है। अधिकारी-कर्मचारी सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं वहीं कुछ इस पर लापरवाही भी बरत रहे है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव सुरूचि सिंह द्वारा सुशासन तिहार अभियान के तहत आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अरजकुंड के सचिव भुवाल सिंह उईके तथा ग्राम पंचायत सांगिनकछार के सचिव नरेन्द्र कुमार वर्मा को उनके कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत बोदेला के सचिव कृष्ण कुमार साहू, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की सहायक विकास विस्तार अधिकारी गायत्री डेकाटे एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी सी. कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग : कार्यों में लापरवाही पड़ी भारी, अभनपुर ब्लाक के दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, ये कारण आए सामने

Related Articles

Back to top button