स्कूटी सवार कुत्ते से टकराया, अनियंत्रित होकर नाले में गिरा, युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्कूटी सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसका स्कूटी सड़क पर खड़े एक कुत्ते से टकरा गया, जिससे युवक अपना संतुलन खो बैठा और नाले में गिर गया। युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, शंकरपारा सुपेला निवासी रौनक दुबे (16 वर्ष) सोमवार रात 10 बजे अपने एक्टिवा से श्रीराम चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान वाहन की गति काफी तेज थी। पंच रास्ता लकड़ी टाल के पास वह सड़क पर खड़े एक कुत्ते से टकरा गया और नाले में गिर गया। उसके सिर में चोट आई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना से पहले पैदल जा रहे एक युवक को एक आवारा कुत्ते ने दौड़ा लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुपेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लोगों में फैला आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोग भिलाई निगम के अधिकारियों के खिलाफ गुस्से में दिखे। उनका कहना था कि निगम का अमला आवारा कुत्तों को पकड़ने की सिर्फ औपचारिकता निभाता है। इसी वजह से शहर में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंगः तेज रफ्तार कार ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, राजिम पुल पर हुआ हादसा, ट्रैफिक जाम