Aditya-L1 Mission: इसरो ने लांच किया पहला भारतीय सूर्य मिशन ,जानिए इनके प्रमुख तथ्य,देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चंद्रयान की सफलता के बाद आज भारत ने अपना पहला सूर्य मिशन आदित्य एल 1 ( Aditya-L1 Mission ) को लॉन्च कर दिया है।  इसरो द्वारा 23 घंटे 40 मिनट की उलटी गिनती के बाद 11:50 बजे Aditya-L1 Mission यान को लांच किया गया । इसे इसरो के रॉकेट पीएसएलवी से सूर्य की सीमा में भेजा गया है। आज 2 सितंबर 2023 सुबह भारतीय समयानुसार 11:50 बजे हरी कोटा के दूसरे लॉन्चिंग पैड से इस मिशन को लॉन्च किया गया ।

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर सूर्य और पृथ्वी के बीच लार्जरेंज बिंदु ( L1 ) पर एक सुविधाजनक बिंदु से सूर्य के सौरीय घटनाओं का अध्ययन करना है । इस यान को L1 बिंदु पर पहुंचने के लिए लगभग 125 दिन की यात्रा तय करनी होगी।

आदित्य एल1 ( Aditya-L1) मिशन को लांच करने का प्रमुख उद्देश्य सूर्य की ऊपरी वायुमंडलीय (क्रोमोस्फीयर और कोरोना) की गतिशीलता का अध्ययन, क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का अध्ययन, सौर कोरोना का भौतिकी और इसका तापन तंत्र, कोरोनल और कोरोनल लूप प्लाज्मा का निदान: तापमान, वेग और घनत्व का अध्ययन , सीएमई का विकास, गतिशीलता और उत्पत्ति, सौर कोरोना में चुंबकीय क्षेत्र टोपोलॉजी और चुंबकीय क्षेत्र माप का अध्ययन करना है ।इस मिशन में 7 पेलोड होंगे जो पृथ्वी पर डाटा भेजने का कार्य करेगा।

 कुछ और तथ्य:

Aditya-L1 Mission आदित्य-एल1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर, सूर्य की ओर निर्देशित रहेगा, जो पृथ्वी-सूर्य की दूरी का लगभग 1% है।

सूर्य गैस का एक विशाल गोला है और Aditya-L1 सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा।

आदित्य-एल1 न तो सूर्य पर उतरेगा और न ही सूर्य के करीब आएगा।

देखिए वीडियो :-

और भी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे :-

Aditya-L1 Mission: सूर्य का अध्ययन करने इसरो का पहला भारतीय मिशन ,जानिए कब होगा लांच, क्या है उद्देश्य

Related Articles

Back to top button