अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: दर्जनों स्थानों पर मारे गए छापे; चेन माउंटेन, जेसीबी, हाइवा और ट्रैक्टर वाहन जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रेत माफिया की गुंडागर्दी की खबरों के बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, कलेक्टर और एसएसपी ने रात में जिला खनिज टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई। अफसरों को साफ निर्देश दिए गए कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खुली कार्रवाई की जाए। रात में ही प्लानिंग तय कर ली गई कि कहां-कहां छापेमारी की जाएगी।

सुबह अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू की गई। महज कुछ घंटों में खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग के अफसरों की टीमों ने जिले में 85 स्थानों पर छापेमारी कर चेन माउंटेन, जेसीबी, हाइवा और ट्रैक्टर समेत 52 वाहन जब्त किए। जब्त अवैध रूप से डंप की गई रेत की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि उसका समय पर आकलन भी नहीं हो सका।

जानिए पूरा मामला

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने रविवार को जिला खनिज टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में लिप्त लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार की सुबह एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारियों की टीमें जिले के 85 स्थानों पर रवाना की गईं।

प्रशासन द्वारा दी गई खुली अनुमति का नतीजा यह रहा कि अधिकारी सुबह से शाम तक कार्रवाई में जुटे रहे। रेत माफियाओं को संभलने का मौका ही नहीं मिला। 13 स्थानों पर डंप की गई हजारों घनमीटर रेत जब्त की गई। इसके अलावा 3 पोकलेन, 2 जेसीबी, 13 हाइवा और 34 ट्रैक्टर समेत कुल 52 वाहन पकड़े गए। 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

धमतरी जिले में भी हुई कार्रवाई

धमतरी जिले में भी हुई कार्रवाई

धमतरी कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पीयूष तिवारी की टीम ने देर रात छापेमारी की। टीम में नायब तहसीलदार और पुलिस भी शामिल थी। प्रशासन ने दो जगहों पर कार्रवाई की। लीलर गांव में करीब 200 ट्रैक्टर और भरारी गांव में 200 ट्रैक्टर रेत का अवैध भंडारण मिला। टीम ने लीलर और भरारी में तीन चेन माउंटेन, एक जेसीबी और तीन हाइवा वाहन जब्त किए। छापेमारी के वक्त खदान में अवैध खनन चल रहा था। रेत निकालकर भंडारण भी किया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के बाद अब नवापारा घाट पर लग रहा जमावड़ा, प्रशासनिक कसावट की कमी के चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

Related Articles

Back to top button