विवेकानन्द विद्यापीठ रायपुर में कक्षा तीसरी, छठवीं, नवमी एवं ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु पंजीयन 17 मई तक, इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त विवेकानन्द विद्यापीठ कोटा रायपुर द्वारा सत्र 2025-26 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हेतु निःशुल्क आवासीय शिक्षा (निवास, भोजन, शिक्षण) की सुविधा के साथ कक्षा तीसरी, छठवी, नवमी एवं ग्यारहवीं में सीमित सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 निर्धारित है।
प्रवेश परीक्षा कक्षा नवमी के लिए 03 जून मंगलवार, कक्षा छठवी के लिए 04 जून बुधवार एवं कक्षा तीसरी के लिए 05 जून गुरूवार को प्रातः 11 बजे विवेकानंद विद्यापीठ कोटा रायपुर में आयोजित की गई है। प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा तीसरी में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु 01 जुलाई 2025 की स्थिति में 9 वर्ष 6 माह निर्धारित है। कक्षा छठवीं व नवमी हेतु पिछली कक्षा में प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत या अधिक अंक) अनिवार्य। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार, 17 मई 2025 निर्धारित है।
आवेदन पत्र विद्यालय में सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं। कक्षा ग्यारहवी हेतु प्रवेश मंगलवार, 27 मई 2025 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों एवं उपलब्ध सीटों के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में विषयवार अंक निर्धारण किया गया है (गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि)। चयनित विद्यार्थियों को 17 से 20 जून 2025 तक दस्तावेज सत्यापन हेतु संस्था विवेकानंद विद्यापीठ कोटा रायपुर में उपस्थित होना आवश्यक है। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष – 0771-2575734, मोबाईल- 88175-18070 पर संपर्क एवं वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट विवकेविद्या डॉट एसी डॉट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, रायपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन, 2428 पदों पर होगी भर्ती