दादी की हत्या कर शिवलिंग पर चढ़ाया खून, घटना के बाद आरोपी ने त्रिशूल से किया खूद पर वार, अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पोते ने धारदार हथियार से अपनी दादी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद दादी के खून से शिवलिंग का अभिषेक कर उसके चारों ओर खून से लिपाई भी की। इसके बाद उसने खुद अपनी जान लेने की भी कोशिश की। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के पास आरोपी अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ननकट्टी निवासी गुलशन गोस्वामी (35 वर्ष) अपने दादा-दादी के साथ रहता था। शनिवार शाम करीब 7 बजे घर पर आरोपी गुलशन और उसकी दादी रूक्मणि गोस्वामी मौजूद थे। दादा शिवराज गोस्वामी गांव में घूमने गया था। घटना स्थल को देख कर आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने किसी बात को लेकर अपनी दादी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुलशन ने वहां पड़ा खून उठाया और उससे शिवलिंग का अभिषेक किया। फिर गर्भगृह को उसी खून से लिपाई भी कर दिया। इसके बाद गुलशन ने त्रिशूल से खुद के गले पर वार कर दिया।

अचेत अवस्था में था आरोपी

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दादी-पोते को खून से लथपथ देखा तो सूचना पुलिस को दी। आरोपी गुलशन भी अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। घटना स्थल की छानबीन के दौरान पुलिस उनके निजी मंदिर में पहुंचे तो सकते में आ गए। मंदिर में विराजमान शिवलिंग और उसके चारों तरफ खून का लेप था। आरोपी गुलशन के भी दोनों हाथ पूरी तरह खून से भीगे थे।

आरोपी के होश में आने के बाद होगी पूछताछ

जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने हत्या कर दादी के खून से शिवलिंग का अभिषेक किया और खून से लिपाई की होगी। फिलहाल आरोपी के अचेत अवस्था में होने की वजह से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ नहीं कर सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के होश में आने और उसके बयान के बाद ही पूरी हकीकत पता चल पाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, घर में घुसकर चाकू से किया कई वार, बोला – मेरी नहीं, तो किसी की नहीं होने दूंगा

Related Articles

Back to top button