पत्नी की हत्या कर पैरावट में छिपाई लाश, पत्नी के इस आदत से परेशान था पति, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पत्नी की शराब पीने के आदत से परेशान एक पति ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी के शव पैरावट में छिपा दिया। कुछ दिन बाद जब शव से दुर्गंध आने लगी, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच करने पहुंची और महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, भाटापारा से लगभग 8 किलोमीटर दूर अकलतरा गांव निवासी मनीराम ध्रुव की पत्नी पुन्नीबाई ध्रुव को शराब पीने की आदत थी, जिससे उसका पति परेशान रहता था। उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर को झगड़े के दौरान मनीराम ने गुस्से में पुन्नीबाई को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर दीवार से टकरा गया। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराकर मनीराम ने शव को अपने निर्माणाधीन मकान के पैरावट में छिपा दिया।

कुछ दिन बाद, जब शव से तेज बदबू आने लगी, तो ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने कोटवार और सरपंच को इसकी जानकारी दी। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, जाँच की और मनीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में मनीराम ध्रुव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी की शराब पीने की आदत उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। झगड़े के दौरान, गुस्से में आकर उसने पुन्नीबाई को दीवार पर धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c