पत्नी और प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद तीसरा फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में, हत्या की साजिश में था शामिल
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, घर के बाहर पहरे देते रहे सहयोगी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पंचायत कोपरा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मृतक चुम्मनलाल साहू की हत्या की गुत्थी पहले ही उसकी पत्नी और प्रेमी की गिरफ्तारी के साथ लगभग सुलझ गई थी, लेकिन फरार एक और सहयोगी के पकड़े जाने से अब पूरे मामले में स्पष्टता आ गई है।
04 अगस्त को मृतक के भाई बिसेलाल साहू द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पाण्डुका थाना में अपराध क्रमांक 59/2025 दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने केशु वर्मा उर्फ केशव वर्मा पिता कोमलराम वर्मा (उम्र 22 वर्ष), निवासी श्रीराम चौक, पटेलपारा, कोपरा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पत्नी ने सुनाई थी झूठी कहानी

इससे पहले 26 जुलाई की रात मृतक चुम्मनलाल की हत्या की गई थी। प्रारंभिक तौर पर पत्नी ने इसे अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत बताने की कोशिश की थी, लेकिन परिजनों को पहले से शक था। संदेह के चलते जब रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने सघन पूछताछ की, तो मृतक की पत्नी प्रतिमा और उसके प्रेमी दौलत राम ने हत्या की बात कबूल कर ली। दोनों को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों का खुलासा होना बताया गया है।

मृतक ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था, जिसके बाद आये दिन विवाद होते रहे। अंततः पत्नी ने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे तकिया से दबाकर मौत के घाट उतार दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd











