रविवार को बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया गया निर्णय
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार को छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकाने बंद रखने सभी कलेक्टरों को आदेशित किया गया है। रविवार को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाली है। रविवार तीन दिसंबर को मतगणना होने के कारण संपूर्ण दिन के लिये शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इस संबंध में 19.10.2023 को समस्त जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया हैं। आदेश के अनुसार जिले की सभी देशी मदिरा, विदेशी शराब दुकान, कम्पोजिट मदिरा दुकानों व मद्य भंडारण कक्ष मतगणना के दिन बंद रखे जाएंगे।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों के साथ-साथ मदिरा का व्यापार करने वाले समस्त प्रकार के बार, क्लब, सैनिक कैंटिन, देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार एवं विदेशी मदिरा गोदामों के साथ-साथ मदिरा निर्माण करने वाली सभी आसवनी एवं बॉटलिंग यूनिट तथा ब्रूअरी को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8