अमलेश का लुक हुआ चेंज, न्यू लुक डिजाइन करने डायरेक्टर ने बनवाए 50 स्क्रैच, जानिए नए लुक की कहानी

इस फिल्म में अमलेश नागेश के दिखेंगे तीन लुक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) सिने 36 :- किसी भी फिल्म में हीरो का लुक काफी मायने रखता है। फैंस में भी इस बात को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है कि फलां हीरो का लुक बहुत शानदार है। आज हम आपको अमलेश नागेश के तीन नए लुक के बारे में बताएंगे। जी हां, भारती वर्मा निर्देशित डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 में अमलेश के 3 लुक दिखाई देने वाले है।

अमलेश के इस लुक को लेकर फिल्म के डायरेक्टर भारती वर्मा ने बताया कि अमलेश का लुक डिजाइन करने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। मैंने 50 से ज्यादा स्क्रैच बनवाए  जिसमें से तीन लुक को फाइनल किया गया है ।

शिवरीनारायण में चल रही है शूटिंग

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग शिवरीनारायण में 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जिस तरह दर्शकों को पहली फिल्म पसंद आई थी, वैसे ही वे इसे भी पसंद करेंगे क्योंकि फ्लेवर वही है। फर्क इतना है कि इस बार दो हीरो और दो हीरोइनें रहेंगी। अमलेश के साथ दीक्षा जायसवाल और शालिनी विश्वकर्मा भी हैं। पहली बार अमन सागर भी दिखाई देंगे। इनके अलावा ओमी और अनुज बघेल भी फिल्म का हिस्सा होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

भारती वर्मा की फिल्म में नजर आएगी अमलेश नागेश और दीक्षा की जोड़ी, फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च

Related Articles

Back to top button