अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, साथी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में तेज रफ्तार कर कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथ घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा निवासी अनंत पैंकरा (27) और भेलवाटिकरा निवासी चंद्रप्रकाश डनसेना (26) उर्दना स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करते थे। बुधवार सुबह दोनों बाइक से खरसिया क्षेत्र में दशकर्म में शामिल होने गए थे। शाम करीब चार बजे वे लौट रहे थे, तभी परसदा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही एक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनंत पैंकरा के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल रायगढ़ लाया गया। डॉक्टरों ने अनंत पैंकरा को मृत घोषित कर दिया, वहीं चंद्रप्रकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक के सीने में घुसा कांच, मौके पर मौत











