दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन से स्कूटी को मारी टक्कर, युवती की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अज्ञात वाहन ने स्कूली सवार युवती को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगी अमराई निवासी खुशबू उर्फ पुष्पांजलि पाव पिता धन्नू सिंह पाव (22 वर्ष) स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीएफ 4009 से अपने कार्यस्थल से घर लौट रही थी। इसी दौरान जोगी अमराई के पास मेन रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कियोस्क सेंटर में थी कार्यरत
परिजनों ने बताया कि खुशबू रतनपुर स्थित एसबीआई कियोस्क सेंटर में कार्यरत थी और रोज की तरह शनिवार शाम ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही थी। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। फिलहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत











