भीषड़ सड़क हादसा: अभनपुर थाने में पदस्थ जवान की मौत, दुर्घटना में बुरी तरह जली बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) अभनपुर:- अभनपुर के पास साल 2022 की आखिरी रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक रायपुर पुलिस का जवान भी शामिल है। यह हादसा निमोरा के पास हुआ है।मिली जानकारी अनुसार अभनपुर अपनी ड्यूटी करने जा रहे पुलिस जवान कुलदीप तिर्की की बाइक को एक हाईवा ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का फ्यूल टैंक फट जाने से उसमें आग लग गई । बुरी तरह से जख्मी पुलिस जवान कुलदीप तिर्की की इस हादसे में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुलदीप शनिवार की रात में अमलीडीह में अपने क्वॉर्टर से ड्यूटी के लिए अभनपुर थाना जा रहे थे। इस दौरान निमोरा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कुलदीप की बाइक में भीषण आग लग गई। राहगीरों ने कुलदीप को जलते बाइक से दूर किया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया।
यह हाईवा सड़क पर हादसे के बाद रुका हुआ था, तभी पीछे से आ रहे एक और युवक दिनेश रक्सेल भी अपनी बाइक समेत हाईवा से जा टकराया। टक्कर की वजह से दिनेश के सिर और शरीर के कुछ हिस्सों में गंभीर चोटें आई और उसकी भी मौत हो गई। दिनेश रायपुर के मौदहापारा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button