टिकट की आस में दीवारों पर दावेदारी : न घोषणा, न टिकट फिर भी दीवारों पर पेश है अपनी दावेदारी, पढ़िए पूरी खबर..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी तैयारी की बात करें तो अभी से माहौल शुरू हो चुका है। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओ ने दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। कांग्रेस की ओर से सीटिंग विधायक धनेन्द्र साहू के नाम की वॉल पेटिंग दिखाई दे रही है। जबकि भाजपा से राजेश साहू, परदेशीराम साहू एवं आप पार्टी मोहन चक्रधारी, रूखमनी साहू, अजय वर्मा, शकुंतला माण्डले आदि कई दावेदारों के नास से पेंटिंग हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिलहाल सत्ता में है। लेकिन इस बार अब भाजपा के नेता अपने सियासी करियर को चमकाने की कोशिश में लगे हैं। पार्टी का फैसला चाहे जो भी हो। फिलहाल अपनी दावेदारी दीवारों के जरिए बीजेपी नेता करने लगे हैं। दीवारों के जरिए दावेदारी से आशय वॉल राइटिंग से है। राजधानी रायपुर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मोहल्ले, मैदान, यहां तक कि, कचरा फेंकने की जगहों तक को इन नेताओं ने नहीं छोड़ा है।
जहां खाली दीवाल देखी वहीं अबकी बार भाजपा सरकार लिखकर बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम भी लिख दिया है। इलाके के लोगों के जहन में अपना नाम जिंदा रखने की कोशिश है।
दीवार पर यूं बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम लिखकर नेता यह बताना चाह रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट की रेस में ये भी शामिल हैं। और दीवारों पर यू नाम लिखकर ऐसा साबित कर रहे हैं कि, सियासत की बस की सीट पर मानो इन्होंने रुमाल रख दिया है।