युवती बनी बिन ब्याही मां, तीन दिन बाद बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप-नींद की गोली देकर शोषण करता था आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बिन ब्याही युवती ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी तीन दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक उसका दैहिक शोषण किया। नवजात की मौत की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला कोरबा जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
चार साल पहले शुरू हुई थी जान-पहचान
जानकारी के अनुसार, करीब चार वर्ष पहले अरविंद ओग्रे पहली बार युवती के घर आया था। उस समय परिजन मौजूद नहीं थे, और उसने चोरी-छिपे युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। आरोप है कि इसी दौरान अरविंद घर आता रहा और शादी का वादा कर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।
गर्भवती होने पर युवक ने बदल लिया रवैया
पीड़िता के मुताबिक, जब वह गर्भवती हुई और अरविंद को इसकी जानकारी दी, तो उसने पहले बच्चे समेत अपनाने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ ही समय बाद उसने अपने वादे से मुकरते हुए संबंध खत्म कर दिए। लोकलाज के डर से परिजनों ने भी उस समय पुलिस में रिपोर्ट नहीं कराई।
प्रसव के बाद नवजात की हालत बिगड़ी
कुछ दिन पहले युवती का प्रसव स्थानीय अस्पताल में कराया गया, लेकिन नवजात अत्यंत कमजोर था। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रेफर कर दिया। वहां तीन दिन उपचार के बाद 24 नवंबर की रात लगभग 2.30 बजे नवजात की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मौत की सूचना अस्पताल चौकी को दी। पुलिस ने परिजनों के बयान लिए तो पूरा मामला सामने आया।
नींद की गोली देकर परिजनों को किया बेहोश
परिजनों ने बताया कि अरविंद युवती को एक गोली देता था और कहता था कि इसे खाने में मिलाने से शरीर मजबूत होगा। उसकी बातों में आकर युवती खाना बनाते समय नींद की गोली मिला देती थी, जिससे परिजन गहरी नींद में सो जाते और युवक मौके का फायदा उठाकर घर पहुंच जाता था। बहरहाल पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है। नवजात की मौत, दुष्कर्म और चार वर्षों के शोषण के आरोपों की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











