मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए एप लॉन्च, नगरवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने मिलेगी मदद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को नागरिकों तक सरल और सुलभ बनाने के लिए एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। यह एप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है।
इस एप के माध्यम से नागरिक अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। एप के जरिए नागरिक आसानी से अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, एमएमयू की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं और अपनी खून जांच की रिपोर्ट डिजिटल रूप से प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को भी इस एप से जोड़ा जा सकता है। एप को डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फिलहाल गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। यह गाड़ी विभिन्न वार्डों के सार्वजनिक स्थलों पर खड़ी होकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। गाड़ी में एमबीबीएस चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट की टीम तैनात है, जो मरीजों का इलाज करती है। एमएमयू में 41 प्रकार की जांच और 170 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गोबरा नवापारा में शासन के विभिन्न योजनाओं का हो रहा सफल क्रियान्वयन, लोगों को मिल रहा लाभ