गरियाबंद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित, इन पदों पर दावा-आपत्ति 25 मई तक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर अंतर्गत जिला गरियाबंद में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (फ्रेश अभ्यर्थी/सेवा निवृत्ति शिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित है। इस संबंध में विस्तृत विवरण गरियाबंद जिले के वेबसाईट में अवलोकन कर सकते हैं।
भर्ती पर दावा-आपत्ति 25 मई तक आमंत्रित
जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत क्रेश आंगनबाड़ी केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर संयुक्त जिला कार्यालय में क्रेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 01 रिक्त पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गया था। जिसमें से अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है।
वहीं जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र कोसमबुड़ा 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र धवलपुर 01, मारागांव एवं ओंड़ कमारपारा में 01-01 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कुल 04 रिक्त पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें से अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है।
इन पदों पर अनंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो तो वह 05 मई 2025 तक संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में आकर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p