राजिम अनुभाग के इन 6 गांवों में राशन दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित, 17 जुलाई अंतिम तिथि

राजिम अनुभाग के इन 6 गांवों में राशन दुकान संचालन के लिए आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश प्रावधान अनुसार राजिम अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरतरा, सरकड़ा में 1-1 अतिरिक्त राशन दुकान तथा कुम्ही, रजकट्टी, मुड़तरई एवं नगरीय निकाय फिंगेश्वर आईडी क्रमांक 511014005 में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रारुप में 17 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन आवेदन हेतु आवेदन पत्र पूर्ण भरा होना चाहिए एवं आवेदन पत्र में उल्लेखित समस्त दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ 17 जुलाई 2025 तक समय सायं 05.30 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम में स्वीकार किये जायेंगे। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियों, अन्य सहकारी समितियों एवं राज्य सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम से ही उक्त क्षेत्र में राशन दुकान के संचालन करने हेतु राशन दुकान आबंटन करने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

आवेदन हेतु आवेदक संस्था का पंजीयन विज्ञापन तिथि से 03 माह अथवा उसके पूर्व का होना चाहिए। उक्त संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो। आवेदक संस्था का बचत बैंक खाता संचालन एवं छः माह से लेन-देन का विवरण। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समूह/समिति के बैठक में पारित किये गये प्रस्ताव की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

राशनकार्ड धारियों के लिए खुशखबरी: एकमुश्त चावल योजना की बढ़ाई गई तारीख, अब इस दिन तक ले सकेंगे राशन

Related Articles

Back to top button