राजिम अनुभाग के इन गांवों में खुलेंगे नए राशन दुकान: आवेदन आमंत्रित, इन्हें नहीं मिलेगा आबंटन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधान के अनुसार उचित मूल्य दुकान के संचालन के युक्तियुक्तकरण के तहत कलेक्टर दीपक अग्रवाल के अनुमोदन उपरांत अनुविभाग राजिम में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत कौन्दकेरा-2, रोहिना और बेलटुकरी में एक-एक अतिरिक्त राशन दुकान आबंटन किया जाना है।
स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकार द्वारा विनिदिष्ट उपक्रम से उपयुक्त क्षेत्रों में राशन दुकान के संचालन करने हेतु राशन दुकान आबंटन करने हेतु निर्धारित प्रारूप में 25 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। राशन की दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी। इच्छुक आवेदक का संस्था का पंजीयन विज्ञापन दिनांक से 03 माह अथवा उसके पूर्व का होना चाहिए, उक्त संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
ग्राम बरभाठा में स्टोन प्रोजेक्ट की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 11 दिसम्बर को
ग्राम बरभाठा फ्लेग स्टोन क्वारी प्रोजेक्ट की पर्यावरणीय स्वीकृत हेतु लोक सुनवाई 11 दिसम्बर 2024 को होगी। लोक सुनवाई दोपहर 12 बजे से राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बरभाठा में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में की जायेगी।
आवारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित
गरियाबंद जिले में सडकों से आवारा मवेशियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है। कन्ट्रोल रूम में हेल्प लाईन नम्बर भी चालू किया गया है। हेल्पलाईन नम्बर 8770827557 चौबीसो घण्टे सक्रिय रहेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है। कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सड़कों में आवारा मवेशियों के पाये जाने की सूचना कन्ट्रोल रूम में मिलने पर मवेशियो को सड़क से हटाने की कार्यवाही की जायेगी। आमजन हेल्प लाइन नम्बर में फोन करके आवारा मवेशियों के बारे में सूचना दे सकेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
किसानों से धान खरीदकर किया भंडारण, जिला प्रशासन ने की कार्रवाही, 750 कट्टा अवैध धान जप्त