गरियाबंद कलेक्टर ने प्लेसमेंट कैम्प में चयनित अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, अग्निवीर में चयनित अग्निवीरों को मिलेगा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के तत्वाधान में 26 सितम्बर को प्रातः 11.00 से शाम 3.00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर गरियाबंद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें तीन निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से प्राप्त 686 रिक्तियों के विरूद्ध प्लेसमेंट कैम्प में 210 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसमें से कुल 22 तकनीकी, गैरतकनीकी श्रेणी के पदों पर तत्काल ही निजी प्रतिष्ठानों द्वारा चयन किया गया।

चयनित अभ्यर्थियों को कलेक्टर बीएस उइके ने अपने कार्यालय कक्ष में नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट कैंप में अन्य दो नियोजकों के द्वारा शेष पदों पर कौशल परीक्षा, साक्षात्कार उपरांत अंतिम चयन की कार्यवाही 15 दिवस में की जायेगी।

अग्निवीरों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तर पर निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि समस्त इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में 10 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय में उपस्थित होकर एवं कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07706-241269 पर अनिवार्यतः दर्ज कराए। ताकि शारीरिक परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

तौरेंगा और मरौदा जलाशय में बाढ़ में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी का हुआ अभ्यास, राहत शिविर भी बनाए गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button