आर्यिकाद्वय स्वाध्याय श्री, चर्या श्री माताजी का चातुर्मासार्थ 17 जुलाई को नवापारा नगर में भव्य प्रवेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- आचार्य विरागसागर महाराज के शिष्य आचार्य विभवसागर महाराज की आज्ञानूवर्ती शिष्या माताजी स्वाध्याय श्री एवं माताजी चर्याश्री माताजी बिलासपुर से विहार कर नवापारा राजिम चातुर्मास के लिए पहुंच रही हैं।

कल बुधवार 17 जुलाई सुबह माताजी तामसिवनी स्कूल से बिहार कर कोलियारी पहुंचेगी। आहारचर्या  कोलियारी में सुरीत जैन के प्रतिष्ठान में होगी। आहार के पश्चात माताजी पारागांव, चंपारण चौक होते हुए पारसनाथ मंदिर बस स्टैंड पहुंचेगी । मंदिर जी में पूरे गाजे बाजे के साथ दोपहर 3:00 बजे माताजी का मंगल नगर प्रवेश होगा ।

शोभायात्रा बस स्टैंड सदर रोड होते हुए कुम्हारपारा होते हुए जैन भवन में समाप्त होगी । शोभायात्रा के पश्चात माताजी का मंगल प्रवचन जैन भवन में होगा। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में सिर्फ तीन ही संतों का चातुर्मास हो रहा है। यह जानकारी दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के सचिव अखिलेश जैन ने प्रदान की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

दिगंबर जैन समाज ने मूल नायक श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक मनाया, निर्वाण कांड पढ़कर चढ़ाया निर्वाण लाडू

Related Articles

Back to top button