युवती से मारपीट कर दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- कानून व्यवस्था के सुस्त रवैया के चलते बदमाशों के हासले बुलंद होते जा रहे है। जिसके कारण लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। महिलाएं अब घर में भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आ रही है। जहां चोरी करने घुसे एक बदमाश ने युवती का गला दबाया, मारपीट कर रेप किया। इसके बाद सोने की अंगूठी लूटकर भाग निकला। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती अपने परिजन के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि चार मार्च की रात वह घर पर सो रही थी। तकरीबन तीन बजे एक अनजान युवक चेहरे पर गमछा लपेटे उसके कमरे में घुस आया। बदमाश ने पहले युवती के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी भी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगा। इस दौरान आरोपी ने युवती की सोने की अंगूठी भी लूटकर फरार हो गया।
युवती ने परिजन को बताई आपबीती
इस घटना के बाद युवती दहशत में आ गई। उसने दूसरे दिन सुबह अपने परिजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंची। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने पुलिस ने लगभग 180 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले तब जाकर आरोपी का हुलिया स्पष्ट हुआ। पुलिस ने संदेही चंदवाभाठा लिंक रोड के रहने वाले वीर सिंह उर्फ पंकज (36) अमेरी में को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पंकज सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस घटना में उसके दो दोस्त इमलीपारा निवासी विद्याभूषण बरेठ (29) और मंझवापारा निवासी अन्नू उर्फ अब्दुल हनीफ (34)भी शामिल थे। पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
अंधेरे का फायदा उठाकर युवती से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार