विधानसभा चुनाव 2023 : सीएम योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ मे, करेंगे इन जिलों मे धुआंधार प्रचार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चुनावी सभा को संबोधित करने भाजपा के कई शीर्ष नेता छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं । लगातार केंद्रीय मंत्रियों का यहां दौर जारी है। प्रथम चरण के मतदान के लिए केवल 6 दिन शेष है और द्वितीय चरण के मतदान के लिए 16 दिन शेष बचे हुए हैं । सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । इसी बीच अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। सीएम योगी छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रोड शो और आम सभा भी लेंगे।भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में दौरा करेंगे। सीएम योगी 4 और 5 नवंबर को 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 सभा और 4 रोड शो करेंगे।
4 नवम्बर के कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ सुबह 10:30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से वे अंतागढ़ के लिए रवाना होकर सुबह 11.10 बजे वहां पहुंचेंगे। अंतागढ़ में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 12:10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे, 12:40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे। फिर दोपहर 2 बजे पंडरिया में सीएम योगी आमसभा करेंगे।
दोपहर 3 बजे पंडरिया से कवर्धा रवाना होंगे, 3:30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कवर्धा से शाम 5:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। शाम 6 बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे। रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में योगी आदित्यनाथ आराम करेंगे। 5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ। सीएम योगी लगभग 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
5 नवम्बर के कार्यक्रम
5 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 12:30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे। यहाँ से रवाना होकर योगी आदित्यनाथ 2:10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे। शाम 4:30 बजे भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे। शाम 6:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े :-