पुलिया से नीचे पलटा ट्रेलर, ड्राइवर-कंडक्टर की दबकर मौत, शव निकालने में लगे 4 घंटे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- क्लींकर से लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिया से 25 फीट नीचे पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर की दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को निकाला जा सका। घटना अंबिकापुर क्षेत्र के पस्ता थाना इलाके की है।
जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार से क्लींकर लेकर ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 एक्स 8455 का चालक नरेंद्र कुमार सिंह (40) औरंगाबाद के लिए निकला था। ट्रेलर में परिचालक अजीत कुमार यादव (21) भी सवार था। दोनों औरंगाबाद के निवासी थे। गुरूवार दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार में ट्रेलर नेशनल हाइवे 343 में खतरनाक मोड़ वाली पुलिया के पास ट्रेलर के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रेलर पुलिया के नीचे जा पलटा। हादसे में ट्रेलर का चालक व परिचालक वाहन के नीचे ही दब गए।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चालक और परिचालक को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाकर रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। पुलिस ने कई घंटों मशक्कत के बाद चालक और हेल्पर को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH