नवापारा ब्रेकिंग: युवक पर सीने में त्रिशूलनुमा धारदार हथियार से हमला, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के सीने के पास त्रिशूलनुमा हथियार से हमला किया गया। घटना के बाद युवक घायल हो गया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, राजिम क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी चित्रसेन पिता नरेश कुमार घृतलहरे (22 वर्ष) ड्राइवरी का काम करता है। 9 अगस्त को चित्रसेन अपने दोस्त परमेश्वर साहू को छोड़ने ग्राम पटेवा गया था। शाम करीब 6 बजे चित्रसेन परमेश्वर को घर छोड़कर अपने गांव लौटने की तैयारी कर रहा था, तभी ग्राम पटेवा का थानेश्वर साहू उर्फ बालक आया और पुरानी रंजिश को लेकर उसे अश्लील गालियां देने और विवाद करने लगा।
विवाद बढ़ने पर थानेश्वर साहू ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे धारदार स्टील के त्रिशूलनुमा हथियार से चित्रसेन के सीने के पास वार कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद चित्रसेन ने नवापारा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी थानेश्वर साहू के खिलाफ धारा 296, 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
नवापारा थाना दीपेश जायसवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से त्रिशूलनुमा हथियार को भी बरामद कर ली गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: गुंडागर्दी करने वाला युवक पहुंचा जेल, चाकू से किया हमला, कार-बाइक में की तोड़फोड़