साधु के भेष में बच्चे के अपहरण की कोशिश, लोगों ने बोरे में भरकर ले जाने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दरअसल, दुर्ग जिले के खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास साधु के भेष में पहुंच दो लोगों ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्चे की सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि ये लोग एक छोटे बच्चे का अपहरण कर उसे बोरे में भरकर ले जा रहे थे। लोगों ने साधु के भेष में बैठे दो लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह गणेश मंदिर के पास साधु बाबा के भेष में दो लोग बैठे थे । वो लोग एक 10 साल के बच्चे को बिस्कुट देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। जब बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया तो दोनों ने उसे बोरे में भरने का प्रयास किया। इस दौरान बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से बचकर वहां से भाग गया। कुछ लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया।
पिता को खाना देकर लौट रहा था बच्चा
बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता को टिफिन देने दोपहर में घर से कुछ दूर पर गया था। सुबह 11 से 12 बजे के बीच वह टिफिन देकर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दो बाबा उसे मिले। उन लोगों ने पहले उसे बिस्किट दिया और उसके बाद उसे पकड़ने का प्रयास किया। खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों साधु बाबा से पूछताछ करने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi