राव-भट्ट समाज का महासम्मेलन : पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल, कही ये बात…
परिचय सम्मेलन के लिए जुटे युवा, प्रदेशभर के सामाजिक सदस्यों ने की शिरकत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज राज्य स्तरीय महासम्मेलन पिछले दिनों संपन्न हुआ। यह आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में आयाजित किया गया था। जिसमें प्रदेशभर से समाज के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुए।
ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता आती है – डॉ. सिंह
कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। मंचीय कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद राव-भट्ट समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता आती है। वहीं युवा पीढ़ियों को भी बेहतर अनुभव मिलता है। उन्होंने समाज को हर संभव मदद दिलाने की भी बात कही। महापौर हेमा देशमुख ने भी महासम्मेलन के आयोजन के लिए समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी।
वरिष्ठजन हुए सम्मानित
समाज के श्रवण भट्ट ने बताया कि महासम्मेलन में प्रदेशभर से पहुंचे समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के प्रतिभावन युवाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों और परिजनों ने परिचय दिया। कार्यक्रम में मौजूद समाज के सदस्यों को समाज के विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा समाज को बेहतर ढंग से विकसित करने पर भी वरिष्ठों ने अपनी बात रखी। जिसका भविष्य में अनुसरण करने की बात प्रदेश प्रभारियों ने ली।
प्रदेशभर से जुटे सदस्यों ने एक दूसरे से की मुलाकात
महासम्मेलन में सभी चार संभाग के जिलों के सदस्य जुटे थे। यह पहला अवसर था जब महासम्मेलन में प्रदेश भर के सदस्य साथ जुटे। जिसमें समाज के सदस्यों ने एक दूसरे से परिचय भी प्राप्त किया। वहीं सामाजिक सदस्यों की सूची भी महासम्मेलन में तैयार की गई। इससे आने वाले दिनों में होने वाले आयोजन, विवाह संबंध सहित अन्य कार्ये में मदद मिल सकेगी। भट्ट राव समाज के सदस्यों ने पूरी सक्रियता के साथ समाज की मजबूती के लिए कार्य करने का भी संकल्प आयोजन में लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों में गजेन्द्र कुमार भट्ट (राजिम), खूबलाल भट्ट, लोकेश भट्ट, श्रवण भट्ट, पप्पू भट्ट, सूरज भट्ट, सूरज राव भट्ट सहित अन्य सामाजिक बंधु शामिल हुए।