ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, पिता-पुत्री को मारी गोली, दो अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी शहर के चर्चित बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड और डकैती प्रयास मामले का पुलिस ने छह महीने बाद सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने दो कुख्यात अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा कामयाबी हासिल की है।

दो नकाबपोश बदमाश ने की थी लूट की कोशिश

बता दें कि 13 मई 2025 की रात लगभग 8.30 बजे धमतरी शहर के रायपुर रोड स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप में दो नकाबपोश बदमाश घुसे थे। शटर उठाते ही उन्होंने संचालक भंवरलाल बरड़िया (56) पर पिस्टल की बट से हमला किया और लूट की कोशिश की। उसी दौरान शोर सुनकर दुकान में पहुंची उनकी बेटी नेहा बरड़िया पर बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली लड़की के पैर को छूती हुई निकल गई और वह घायल होकर गिर पड़ी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन जांच बंद नहीं हुई। एसपी परिहार ने मामले की व्यक्तिगत समीक्षा कर टीमों को नए दृष्टिकोण के साथ जांच तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने घटनास्थल से लेकर मुख्य मार्गों तक सैकड़ों सीसीटीवी फुटेजों का गहन विश्लेषण किया।

नागपुर और रायगढ़ से पकड़ा गया आरोपी

संदिग्धों की तस्वीरें और क्लिप जारी कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों की संभावित लोकेशन ट्रैक की गई। सुराग मिलने पर धमतरी पुलिस की तीन टीमों को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भेजा गया। इस दौरान आरोपी कुंअर सिंह भदोरिया (31) निवासी भिंड (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गोवा से भिंड भागने की कोशिश करते वक्त नागपुर से गिरफ्तार हुआ। वहीं दूसरा आरोपी अमरपाल सिंह (30) निवासी भिंड को रायगढ़ से पकड़ा गया।

एयर पिस्टल और छर्रे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से एक एयर पिस्टल और उसके छर्रे भी बरामद किए। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे ट्रक ड्राइवर के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते थे और इसी दौरान उन्होंने ज्वेलरी शॉप की रेकी की थी। घटना के बाद वे लगातार राज्य बदलते रहे, मोबाइल बंद रखते और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे।

व्यापारियों ने पुलिस का जताया आभार

छह महीनों की अथक मेहनत के बाद पुलिस ने आखिरकार दोनों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सराफा व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। मामले का खुलासा होने पर ज्वेलर्स मालिक भंवरलाल बरड़िया स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी सूरज सिंह परिहार व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

धमतरी के ज्वेलरी शॉप में पिता-पुत्री को मारी गोली, दो नकाबपोशों ने दुकान में घुसकर चलाई गोलियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन