बंदूक की नोक पर लूट का कोशिश, दुकानदार की हिम्मत से टली वारदात, सीसीटीवी फुटेज आया सामने VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश का मामला सामने आया है, हालांकि दुकान संचालक की सूझबूझ और साहस से बड़ी वारदात टल गई और बदमाश बिना लूट किए ही मौके से फरार हो गए। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

दुकान जा रहे थे व्यापारी

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा इलाके के जबड़ापारा निवासी लखन लाल देवांगन (46 वर्ष) मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम ऑडिटोरियम के सामने ‘नीटी स्वीट्स’ नाम से दुकान संचालित करते हैं। शुक्रवार सुबह वे रोजाना की तरह स्कूटी से अपनी दुकान जा रहे थे। इसी दौरान जबड़ापारा क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। बताया गया कि अचानक दो बदमाशों ने दुकानदार पर बंदूक तान दी, जबकि तीसरे आरोपी ने सोने की चेन लूटने का प्रयास करते हुए गोली मारने की धमकी दी।

हिम्मत जुटाकर बचाई जान

अचानक हुए इस घटनाक्रम से दुकानदार कुछ क्षण के लिए घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और बदमाशों का विरोध किया। दुकानदार के शोर मचाने और आसपास लोगों के निकलने की आशंका से घबराकर आरोपी बिना वारदात को अंजाम दिए बाइक से फरार हो गए। घटना के समय सड़क पर आवाजाही कम थी, फिर भी शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग बाहर आए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक आरोपी ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था, जबकि दो आरोपियों के पास बंदूक थी। पुलिस ने पीड़ित से आरोपियों के हुलिए और बाइक के संबंध में जानकारी ली है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी से लूट, बंदूक की नोक पर बंधक बनाया, हाथ-पैर बांध 86 किलो चांदी की लूट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button