छत्तीसगढ़ मे बनने जा रही दो फिल्मों के लिए होगा ऑडिशन, अगर आप मे भी है टैलेंट तो पहुचे इन जगहों पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आदिवासी समाज के शेर जन-नायक 1857 की क्रांति के छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद आजादी के दीवाने शहीद वीर नारायण सिंह के अमर-गांथा को लेकर जय बुढ़ादेव फिल्म प्रोडॅक्शन के बैनर तले आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने जा रही है।

अनीता ध्रुव ने बताया कि सन् 1857 का वर्ष भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आंग्ल नीति के प्रतिफल स्वरूप क्रांति आरंभ हुई थी। छत्तीसगढ़ में भी इसकी प्रतिक्रिया हुई और अंग्रेजों के लिए वीर नारायण सिंह एक भंयकर आंतक का नाम था। अपनी मातृ-भूमि के लिए सीना ताने खड़े हो गये उस महान पुरुष की अमर-गाथा जिनकी जीवनी पर जिनके प्राक्रम-साहस और बलिदान की सच्ची घटना पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म एक योद्धा शहीद वीर नारायण सिंह बनने जा रही है।

इसके लेखक, गीत-संगीत व निर्देशक छत्तीसगढ़ के विख्यात कलाकार नवल दास मानिकपुरी है। एसोसिएट निर्देशक कैलाश जानवावाला है । साथ ही दूसरी नारी प्रधान फिल्म बाघिन है जिसके लेखक, निर्देशक कैलाश जानवावाला है।

फिल्म का आडिशन 1 दिसंबर से

इन दोनों फिल्म का आडिशन 1 दिसंबर को हॉटल साकेत इन-डागा पेट्रोल पम्प राजा भवन फांफाडीह रायपुर, 2 दिसंबर को पारख हॉटल-ग्रीन चौक रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग एवं 3 और 4 दिसंबर को मित्तल हॉटल-रायपुर रोड़ बिजली पावर हाउस के सामने धमतरी में होगा।

जिसमें प्रदेश के कलाकारों को फिल्म-निर्माता अनिता ध्रुव एवं फिल्म निर्देशक नवल दास मानिकपुरी, कैलाश जानवावाला, सह-निर्माता संतोष यादव, पवन कुमार तारक, पवन मानिकपुरी जी ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की हैं। इस फिल्म में विशेष सहयोग व मार्गदर्शन आदिवासी समाज प्रमुख मायाराम नागवंशी, देवचंद उईके, भूपेन्द्र ध्रुव, संतोष कुमार नेताम, कांशीराम ध्रुव, हेमलाल नेताम, राजेन्द्र ध्रुव, शिवप्रसाद नेताम, सरपंच श्रीमती माधुरी दीवान, नेमीन बाई ध्रुव, ईश्वरी बाई कोर्राम, शांति बाई ध्रुव, यशोदा बाई ध्रुव हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

फिल्म मेकिंग का ऐसा जुनून कि लाखों का पैकेज छोड़ बन गए प्रोड्यूसर, ऐसे बदला मन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन