अयोध्या दीपोत्सव : 22 लाख दीयो से जगमग हुआ सरयू घाट, बना नया रिकॉर्ड, देखिए ये ड्रोन वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया । इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता संत और आम जनता शामिल हुए । दीप उत्सव के इस कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दिये अलग-अलग घाटों पर जलाए गए ।
दीप जलाकर गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया । इसके पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाने का रिकॉर्ड था जिसे तोड़ते हुए इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दिए जलाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया । रिकॉर्ड बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती की । आरती के बाद सरयू नदी के घाट पर दिए जलाए गए। इसके साथ ही राम की पैड़ी पर एक नया रिकॉर्ड भी कायम हुआ। हर साल दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाता है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज 22 लाख से अधिक दिव्य दीपशिखाओं से दीप्त श्री अयोध्या जी की पावन धरा अलौकिक आनंद की अनुभूति करा रही है। आज दिव्य दीपोत्सव से उत्पन्न ‘प्रकाश’ प्रदेश वासियों के जीवन में समता, सद्भाव, आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों की ‘मर्यादा’ को अभिवर्धित करे, यही प्रार्थना है।
आज पावन अयोध्या जी का कोना-कोना भक्ति की दिव्य आभा की अलौकिक छटा से दीप्त है। पूज्य संतों के आशीर्वाद व प्रदेश वासियों के सहयोग से ‘राममय’ अयोध्या में इस वर्ष भी सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। यह दिव्य उपलब्धि सभी रामभक्तों को समर्पित है।
श्री राम जन्मभूमि परिसर में भी दीपोत्सव पर भव्य साज सज्जा की गई है ।
देखिए वीडियो:-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-