शपथ ग्रहण के बाद प्रथम सम्मेलन का आयोजन, भूपेंद्र बल्लू सोनी बने नवापारा नपा उपाध्यक्ष, निकाली विजय रैली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गोबरा नवापारा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का 5 मार्च को शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत सुबह 11.30 बजे सभी पार्षदों और अध्यक्ष का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के निर्वाचन की कार्यवाही की गई।
गोबरा नवापारा नगर पालिका के प्रथम सम्मेलन में वार्ड नं 20 के पार्षद भूपेंद्र सोनी उपाध्यक्ष चुने गए। पार्षद चुने जाने के बाद से ही उनका नाम उपाध्यक्ष पद के लिए चलता रहा। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से वार्ड नं 4 से पार्षद संध्या राव को उम्मीदवार बनाया गया था।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के 21 वार्डों में 9-9 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए है। वहीं 3 वार्डों में तीन पार्षद निर्दलीय जीते हैं। 3 निर्दलीय पार्षदो द्वारा साथ दिए जाने का कांग्रेस को विश्वास था परंतु ऐसा नही हो पाया। बल्कि भाजपा ने निर्दलीय पार्षदो का विश्वास भी जीता और कांग्रेस खेमे में भी सेंध लगा दी। इस तरह भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सोनी को 15 एवं संध्या राव को 7 मत मिले।
आतिशबाजी कर खुशियां मनाई
प्राधिकृत अधिकारी रवि सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने भूपेंद्र सोनी को उपाध्यक्ष पद पर विजयी होने की घोषणा की। उपाध्यक्ष पद के घोषणा होने के बाद विधायक इंद्रकुमार साहू के नेतृत्व में भाजपा के सभी पार्षदो और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका भवन से पैदल रैली निकालकर बस स्टेण्ड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचे। यहां पंडित जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर तथा चौक में आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। उपाध्यक्ष बनने पर भूपेंद्र सोनी को विधायक इंद्रकुमार साहू, नवापारा प्रभारी अंजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK