रायपुर जिले में अभनपुर सहित इन गांवों में जमीन खरीदी बिक्री पर रोक की मांग, जानिए क्या है मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले के तिल्दा, आरंग और अभनपुर सहित कई गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।पत्र में कहा गया है कि इन गांवों में जमीन के सौदों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। रेलवे के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) राकेश कुमार दिव्य की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
बता दे कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेलवे लाइन का विस्तार किया जाना है । रेलेव के इस संभावित विस्तार क्षेत्र में आने वाली भूमि की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने कलेक्टर रायपुर से की है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेलवे लाइन के अभिसरण (Alignment) में आने वाले ग्रामों में भूमि की अवैध और अनधिकृत खरीद बिक्री की संभावना बढ़ने की आशंका सामने आ रही हैं।
उन्होने कहा है कि यह देखा गया है कि प्रस्तावित रेलवे लाइन की जानकारी होने के बावजूद कुछ लोग और दलाल बिना किसी वैध अनुमति या कानूनी जांच के जमीन के लेन-देन में लिप्त हो जाते हैं। इससे न केवल ग्रामीणों को भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक परियोजना के क्रियान्वयन में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि उक्त रेलवे लाइन के अभिसरण क्षेत्र में आने वाली सभी भूमियों की खरीद-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए, जब तक कि अंतिम अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण न हो जाए और सरकार द्वारा आवश्यक अधिसूचना जारी न की जाए।
इन गांवों में रोक की मांग
इस रेलवे लाइन के विस्तार क्षेत्र में आने वाले तिल्दा, आरंग और अभनपुर ब्लाक के आलेसुर, पचरी, छदिया, नाहरडीह, पत्थरकुंडी, खरोरा, मांठ, बेलदारसिवनी, बुडेनी, खौली, टिकारी, दिघरी, नारा, रीवा, परसदा, उमरिया, गुजरा, धामनी, गनोद, खर खराडीह, नवागांव, तर्रा, तनौद, जामगांव, गिरहोला, भेलभाटा, उरला, अभनपुर, सराखी, कोलार, खोरपा, पलौद, धोदरा, खट्टी, परसदा गांवों में जमीन की भूमि की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
जब तक अंतिम अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण न हो जाए एवं सरकार द्वारा आवश्यक अधिसूचना जारी न की जाए। तब तक इन गांवों में खरीदी बिक्री पर प्रतिबंधित जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p